Web  hindi.cri.cn
    2015 में चीन की आर्थिक वृद्धि दर करीब 7 प्रतिशत
    2016-01-12 18:49:40 cri

    चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी के प्रेस प्रवक्ता ली फूमिन ने 12 जनवरी को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2015 में चीन का आर्थिक प्रचलन आम तौर पर स्थिर रहा है। अनुमान है इस साल देश की आर्थिक वृद्धि दर करीब 7 प्रतिशत होगी, जो अनुमान लक्ष्य से बराबर है।

    ली फूमिन ने कहा कि 2015 12वीं पंचवर्षीय योजना का अंतिम साल है। अनुमान है कि 12वीं पंचवर्षीय विकास योजना में आर्थिक व सामाजिक विकास के 24 मुख्य लक्ष्यों को पूरा किया जा सकेगा। चीन की आर्थिक शक्ति, वैज्ञानिक व तकनीक शक्ति, प्रतिरक्षा शक्ति और अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव एक नये मंच पर बढ़ गये हैं और 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए अच्छा आधार तैयार हुआ है।

    2016 में चीन के आर्थिक विकास की बुनियादी स्थिति में बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। आर्थिक विकास का अच्छा आधार व लाभदायक शर्त होते हैं। साथ ही हमें साफ़ साफ़ पता होना चाहिए कि इस साल विश्व अर्थतंत्र का गहरा बदलाव आयेगा। आर्थिक विकास में अनुकूल प्रभाव और लम्बे अरसे से इकट्ठे हुए गहरे गतिरोध संभवतः नज़र आऐंगे। हमें और जटिल वातावरण व मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

    इस साल के आर्थिक कार्य को अच्छी तरह करने के लिए ली फूमिन ने कहा कि हमें मांग का विस्तार करने के साथ सप्लाई की गुणवत्ता को उन्नत करना चाहिए, विकास के नये ऊर्जा का प्रशिक्षण को तेज़ करना चाहिए, पारंपरिक श्रेष्ठता को उन्नत करके अनवरत विकास की प्रेरणा शक्ति को मजबूत करने की आवश्यकता है। ताकि देश के सामाजिक उत्पादन शक्ति के स्तर में सुधार किया जा सके।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040