चीनी यात्सी नदी के सानशा समूह कंपनी के अनुसार स्थानीय समयानुसार 10 जनवरी सुबह की 11 बजे पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 55 किमी. दूर स्थित झेलम नदी के निकट सानशा समूह के कारोथ जल विद्युत स्टेशन का निर्माण संबंधी सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसका प्रतीक है चीन-पाक आर्थिक गलियारा की प्रथम जल विद्युत परियोजना का स्ट्रकचरल काम शुरू हो गया है।
8 नवम्बर 2014 को चीन और पाकिस्तान ने चीन-पाक आर्थिक गलियारा ऊर्जा कार्यक्रम सहयोग संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किये। जिसमें कारोथ जल विद्युत स्टेशन प्रथम पूंजीनिवेशक निर्माण कार्यक्रम है।
कारोथ जल विद्युत स्टेशन पाक का पांचवां बड़ा स्टेशन है, इसमें लगभग 1 अरब 65 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया है। परियोजना पूरी होने के बाद स्टेशन से पाकिस्तान को हर साल 3 अरब 17 करोड़ 40 लाख किलोवाट की स्वच्छ ऊर्जा मिल सकेगी।
(रूपा)