वर्ष 2015 में तिब्बत के नागरिक उड्डयन से 36 लाख 30 हज़ार पर्यटकों का परिवहन किया गया। जो वर्ष 2014 की तुलना में 15.2 प्रतिशत बढ़ गया और इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना।
तिब्बत के नागरिक उड्डयन ब्यूरो से 9 जनवरी को मिली खबर के अनुसार वर्ष 2015 में तिब्बत के नागरिक उड्डयन ने ल्हासा-लानचो-शी च्याच्वांग और छांगतु-छोंगछिंग-थ्येनचिन समेत 13 उड़ानों की लाइनें शुरू कीं। कुल मिलाकर इस समय 63 उड़ान लाइनें मौजूद हैं। वर्ष 2015 में और 7 शहरों में नागरिक उड्डयन सेवाएं शुरू होने से कुल 40 शहरों के बीच नागरिक उड्डयन सेवा उपलब्ध हुई है।
हाल के वर्षों में तिब्बत के नागरिक उड्डयन का तेज़ विकास हो रहा है। राष्ट्र ने इसके लिए कुल 3 अरब युआन का निवेश किया। अब तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में राजधानी ल्हासा के कोंगका हवाई अड्डा, न्यिंग्ची प्रिफेक्चर में मीलिन हवाई अड्डा, छांगतु प्रिफेक्चर में पांगता हवाई अड्डा, आली प्रिफेक्चर में खुनशा हवाई अड्डा और शिकाज़े क्षेत्र में शांति हवाई अड्डे से वायु परिवहन का जाल बन गया है। यह तिब्बत के आर्थिक सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रेरक शक्ति बन गया है।
(श्याओ थांग)