चीनी ट्रैवेल कंपनी सीट्रिप डॉट कॉम ने भारतीय ट्रैवेल कंपनी मेक माई ट्रिप डॉट कॉम में 18 करोड़ अमेरीकी डॉलर का निवेश किया है, 8 जनवरी को चीन की आर्थिक राजधानी शांगहाई में सी ट्रिप ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ये निवेश कन्वर्टिबल बॉन्ड्स में किये जाएंगे।
सी ट्रिप के सीईओ लियांग चियानचांग ने कहा कि भारत में बढ़ते हुए ऑनलाईन ट्रैवेल में अभी और उत्थान होगा,जिससे दोनों ही कंपनियों को बहुत लाभ होगा क्योंकि दोनों ही कंपनियां ऑनलाइन हैं और दोनों में बहुत समानता भी है।
वहीं दूसरी तरफ़ वर्ष 2000 में बनी मेक माई ट्रिप भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवेल कंपनी है जिसके मुख्य ग्राहक भारत से बाहर रहने वाले भारतीय हैं।
शोध कंपनी फोकस राईट ऑन लाइन के अनुसार पिछले वर्ष भारत में पर्यटन 10 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा है वहीं ऑनलाइन बिक्री में 16 फीसदी का इज़ाफ़ा हुआ।
वहीं सी ट्रिप के सीईओ लियांग चियानचांग ने बताया कि इस अनुबंध से चीनी यात्रियों को भारत की यात्रा करने में बहुत सुविधा होगी।
(पंकज श्रीवास्तव)