हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र और हांगकांग व्यापारिक विकास ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2016 एशियाई वित्तीय मंच आगामी 18 से 19 जनवरी को हांगकांग में आयोजित होगा। इसका प्रमुख विषय है"एशिया में वृद्धि के नए आदर्श बनाए जाएं"। मंच के दौरान मुख्य तौर पर चीन के अवसर, आसियान का भविष्य और चीनी मुद्रा रनमिनबी के अंतरराष्ट्रीकरण जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
एशिया वित्तीय मंच से जुड़ी योजना बनाने वाली समिति के अध्यक्ष एचएसबीसी समूह के अखिल चीन क्षेत्र की सीईओ ह्वांग पीच्वान ने 7 जनवरी को आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि मौजूदा मंच वैश्विक वित्तीय जगत पर केंद्रित होकर एशिया और विश्व की दृष्टि से तालमेल बैठाकर नव वर्ष में संबंधित व्यवसायों के विकास के लिए विविधता भरे अधिक विचार पेश करेगा। भूमंडलीय आर्थिक भविष्य, नीतिगत दिशा, चीन के अवसर और आसियान के भविष्य के अलावा मंच में वित्तीय विज्ञान और तकनीक और"एक पट्टी एक मार्ग"के विकसित अवसर पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
(श्याओ थांग)