विश्व बैंक ने 2016 वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर कम किया
2016-01-07 14:21:53 cri
विश्व बैंक ने 6 जनवरी को《विश्व आर्थिक आउटलुक》के नवीतम संस्करण जारी कर वर्ष 2016 वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर गिरकर 2.9 प्रतिशत कम किया।
विश्व बैंक के उपनेता कौशिक बसु ने 6 तारीख को मीडिया में फोन के माध्यम से होने वाले सम्मेलन में कहा कि रिपोर्ट के अनुसार 2016 खतरों का वर्ष होगा।
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2016 वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत तक पहुंचेगी। विश्व बैंक का अनुमान है कि 2017 और 2018 में वृद्धि दर में 3.1 प्रतिशत का इजाफा होगा।
रिपोर्ट में कहा गया कि नवोदित आर्थिक समुदायों और विकासशील देशों की वृद्धि में कमी आएगी। अनुमान है कि इस साल विकासशील देशों की आर्थिक वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत रहेगी। 2016 में ब्राज़ील और रूस की अर्थव्यवस्था में मंदी आती रहेगी, जबकि चीन और भारत स्थिर वृद्धि बनाए रखेंगे। (रूपा)