Web  hindi.cri.cn
    बोआओ एशिया मंच का 2016 वार्षिक सम्मेलन 22 मार्च उद्धाटित होगा
    2016-01-07 11:53:03 cri

    बोआओ एशिया मंच के सचिवालय ने 6 जनवरी को पेइचिंग में घोषणा की कि बोआओ एशिया मंच का 2016 वार्षिक सम्मेलन 22 से 25 मार्च तक दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के बोआओ शहर में उद्धाटन होगा। इसका प्रमुख विषय"एशिया का नया भविष्यः नयी जीवन शक्ति और नई अभिलाषा" है।

    बोआओ एशिया मंच के महासचिव चो वनछोंग ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में गहरा परिवर्तन आने की पृष्ठभूमि में एशिया में आर्थिक उद्योग के ढांचागत रद्दोबदल, क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग, सृजनात्मक क्षमता को बढ़ावा जैसे 2016 वार्षिक सम्मेलन में ध्यानाकर्षक विषय बनेंगे।

    सूत्रों के अनुसार मौजूदा सम्मेलन में कुल 83 विचार विमर्श संबंधी सम्मेलनों का इंतज़ाम किया जाएगा। जिनमें 51 शाखा मंच, 14 गोल मेज़ सम्मेलन, 6 प्रमुख विषय वाली भोज मीटींग, उद्यमियों के बीच 12 वार्ताएं शामिल हैं। इनके विषयों में अर्थव्यवस्था, राजनीति, सृजन और नयापन, इंटरनेट प्लस, सामाजिक जन जीवन, संस्कृति और खेल, धर्म और सभ्यता जैसे मुद्दे शामिल हैं।

    पता चला है कि बोआओ एशिया मंच के 2016 वार्षिक सम्मेलन में 18 प्रमुख आर्थिक समुदायों, नवोदित आर्थिक समुदायों और फ्रंटियर बाजार वाले देशों के मंत्री स्तरीय अधिकारियों को भाग निमंत्रित किया जाएगा। वर्तमान में बोआओ एशिया मंच एशियाई क्षेत्र में राजनीतिक और व्यापारिक वार्ता का अहम मंच बन गया है। (रूपा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040