तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ग्यिरोंग पोर्ट के प्रबंध आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल में आये भीषण भूकंप के कारण आधे वर्ष तक बंद हुआ ग्यिरोंग पोर्ट पिछले साल 13 अक्तूबर को फिर से खोला गया, जिसने अभी भी बंद हुए जांगमू पोर्ट का भार संभाला हुआ है। इस तरह नेपाल के साथ ग्यिरोंग पोर्ट का व्यापार तेज़ी से बहाल हुआ है।
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015 के 10 नवंबर से 10 दिसंबर तक ग्यिरोंग पोर्ट में निर्यात के लिये 179 सीमा शुल्क घोषणा फॉर्म स्वीकार किया गया है। तमाम निर्यातित उत्पादों का मूल्य 26 करोड़ युआन दर्ज हुआ है और इन उत्पादों की मात्रा कुल मिलाकर 5965 टन रही।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 13 अक्तूबर को फिर से शुरू हुआ ग्यिरोंग पोर्ट वर्तमान में चीन और नेपाल के बीच एकमात्र व्यापारिक केन्द्र के रूप में है। पहले जांगमू पोर्ट से चीन और नेपाल के बीच व्यापार करने वाले अधिकांश लोग ग्यिरोंग पोर्ट आकर व्यापार करने लगे हैं।
(लिली)