श्री उमेश रेग्मी ने सीआरआई को नव वर्ष बधाई दी
2016-01-04 16:23:37 cri
श्री उमेश रेग्मी ने सीआरआई को नव वर्ष बधाई दी। उन्होंने लिखा है कि सी आर आई हिन्दी बिभाग के सभी कर्मचारी और श्रोताओ के लिए नव बर्ष २०१६ की हार्दिक मंगलमय शुभ कामनाए । आपका भेजा हुवा " मैं चीन का प्रशंसक हूं " नामक एक नयी गतिविधि के उपहार – MI BAND मिला । आपका उपहार अच्छा लगा। तकनीकी सुधार के बाद शॉर्टवेव 7395 किलोहर्ट्ज़ की आवृत्ति पर 21:30-22:30 के बीच सी आर आई हिंदी का रेडियो कार्यक्रम सुनाई दे रहा है।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|