3 जनवरी को पेइचिंग छुट्टी पर्यटन कार्यकारी नेतृत्व दल से मिली खबर के अनुसार नव वर्ष की तीन दिनों की छुट्टियों में पेइचिंग के 130 प्रमुख रिसॉर्ट्स ने 24 लाख यात्रियों का सत्कार किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 4.5 प्रतिशत अधिक है।
पेइचिंग और चांगच्याखो शहर के शीतकालीन ओलंपिक आवेदन की सफलता की वजह से स्नो पर्यटन इस छुट्टी के दिन बहुत से पर्यटकों का विकल्प बना है। आकड़ों के अनुसार पेइचिंग के पेइहाई पार्क में बर्फ परियोजना ने तीन दिनों के भीतर 80 हजार से अधिक यात्रियों का सत्कार किया। समर पैलेस ने इन छुट्टियों में पेइचिंग का सबसे बड़ा आइस स्केटिंग रिंक खोला है।
इसके अलावा नव वर्ष की छुट्टियों में पेइचिंग के उपनगरों में लोक पर्यटन की खपत में भी वृद्धि हुई है। आकड़ों से पता चलता है कि छुट्टियों में पेइचिंग के उपनगर की यात्रा करने वालों की संख्या 3 लाख 40 हजार तक पहुंची है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 8.9 प्रतिशत अधिक है। (रूपा)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|