श्रोता रविशंकर बसु सेंट पॉल्स कैथेड्रल की यात्रा
2016-01-02 17:00:53 cri
क्रिसमस के उपलक्ष में कोलकाता के रवींद्र सदन के पास स्थित जो सेंट पॉल्स कैथेड्रल (St. Paul's Cathedral) चर्च है उसे क्रिसमस के लिए सजाया गया है। सेंट पॉल्ल कैथेड्रल गोथिक वास्तुकला का एक आदर्श उदाहरण है। यह कोलकाता का सबसे बड़ा कैथेड्रल है।इसकी दीवारों पर 'फ्रीस्को शैली' में बना हुआ है। श्रोता रविशंकर बसु जी 23 दिसंबर कोलकाता गया था। रविशंकर बसु जी ने सेंट पॉल्स कैथेड्रल का दो चार तस्वीरें लिया है जो वे सीआरआई हिन्दी विभाग के पास भेज रहे हैं।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|