आरा बिहार में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे श्रोता दोस्तो राम कुमार नीरज के स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने सीआरआई के हिंदी विभाग को एक ईमेल भेजा। उन्होंने लिखा है कि एक बार से हाज़िर हूँ अपने एक नये एक्टिविटी के साथ। 12 दिसम्बर को बी डी पब्लिक स्कूल, आरा बिहार में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमे मेरे स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.ग्लोबल वार्मिंग से दुनिया भर में उपजे संकट से निपटने के उपायों को प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाया गया। प्रदुषण के मामले में अब तो दिल्ली और बीजिंग के बिच कोई फर्क नहीं रहा है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बीजिंग में भी उपजे इस नई तरह के संकट को को दिखाया गया, और मीडिया के सामने अपने अपने विचार रखे। चीन भारत संबंधों के सकारत्मक पक्षों के लगातार बच्चों तक भी पहुँचाने की कोशिस कर रहा हूँ और हमें ख़ुशी है कि इस काम में काफी हद तक सफल भी हुआ हूँ।
आरा बिहार में एक विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिया श्रोता राम कुमार नीरज के स्कूल के बच्चों ने
2015-12-31 19:40:53 cri