Web  hindi.cri.cn
    भारतीय ब्लू बुक जारी
    2015-12-29 16:23:58 cri

    युन्नान विश्वविद्यालय और सामाजिक विज्ञान और साहित्य पब्लिशिंग हाउस ने 28 दिसंबर को खुङमिंग में संयुक्त रूप से भारतीय ब्लू बुक वर्ष 2015 जारी की गई।

    ब्लू बुक के अनुसार भारत के 16वें चुनाव के बाद राजनीतिक ढांचे में स्पष्ट बदलाव आया है। भारतीय जनता पार्टी बहुत शक्तिशाली राजनीतिक पार्टी बन गयी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा ने भारत में ताकतवर राजनीति शुरू की, साथ ही राष्ट्रीय योजना कमेटी को रद्द करने से यह जाहिर हुआ है कि भारत में दूसरे चरण का सुधार औपचारिक रूप से शुरू हो चुका है।

    आर्थिक पक्ष में ब्लू बुक में यह कहा गया है कि 2013 से 2014 वित्तीय वर्ष तक भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत तक पहुंची थी। उनमें सेवा उद्योग भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ी शक्ति बनी है। ब्लू बुक के अनुसार भविष्य में भारत का आर्थिक विकास और बेहतर होगा।

    चीन-भारत संबंधों पर ब्लू बुक में यह सुझाव पेश किया गया है कि राजनीति में दोनों देशों के सहयोग विरोध से ज्यादा हैं, अर्थव्यवस्था में पूरकता प्रतिस्पर्द्धा से अधिक है। संस्कृति में आत्मीयता बहिष्करण से अधिक है। इसलिये दोनों को एक दूसरे की चिंताओं पर ध्यान देकर सीमा मतभेदों को अच्छी तरह से सुलझाना चाहिये, इसके साथ ही शांति और समृद्धि के उन्मुख रणीतिक साझेदार संबंध बनाने की कोशिश करनी चाहिये।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040