Web  hindi.cri.cn
    2015 में उपभोग की रकम 300 खरब युआन : चीन
    2015-12-28 09:16:32 cri

    वर्ष 2015 में चीन में सामाजिक उपभोग वस्तुओं की खुदरा बिक्री 300 खरब युआन तक पहुंच गई, जो विश्व में दूसरे स्थान पर है। चीनी वाणिज्य मंत्री काओ हूछेंग ने 27 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित राष्ट्रीय वाणिज्य मामले की कार्य सभा में यह बात कही।

    उन्होंने कहा कि उपभोग चीन में आर्थिक वृद्धि की प्रमुख प्रेरित शक्ति बन गई है। 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान (2011-2015) देश भर में ई-कॉर्मस की व्यापारिक रकम प्रति साल 35 प्रतिशत की वृद्धि बनी रही। योजनानुसार वर्ष 2015 में 208 खरब युआन तक पहुंच जाएगी। इन्टरनेट खुदरा बिक्री की सालाना वृद्धि 50 प्रतिशत से अधिक रही, योजनानुसार वर्ष 2015 में 40 खरब युआन तक पहुंच जाएगी, जो विश्व में पहले स्थान पर रही।

    नई आर्थिक स्थिति में आर्थिक वृद्धि के लिए उपभोग की आधारभूत भूमिका लगातार स्पष्ट हो रही है। सांख्यिकीय विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि में उपभोग ने 60 प्रतिशत का योगदान दिया। 13वीं पंचवर्षीय योजना में प्रस्ताव पेश किया गया कि नागरिकों के उपभोग का विस्तार किया जाए, उपभोग को बौद्धिक, हरित, स्वस्थ और सुरक्षा की दिशा तक परिवर्तित किया जाए।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040