कृषि मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015 में चीन में किसानों की औसत आय बढ़कर 10 हजार युआन तक हुई। लगातार छठे वर्ष में भी सकल घरेलू उत्पाद और शहरी निवासियों की आय में वृद्धि हुई है।
कृषि मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 12वीं पंचवर्षिय योजना में चीनी किसानों की औसत आय 9.5 प्रतिशत बढ़ी है, शहरी और ग्रामीण निवासियों की आय में 2.9 : 1 अनुपात की गिरावट आयी है। इसी बीच, किसानों की आय अधिक नहीं है और असंतुलन की समस्या अभी भी मौजूद है, साथ ही कृषि उत्पादों की कीमतों और किसान मज़दूरों की आय की वृद्धि दोनों में कमी आयी है, जिससे किसानों की आय में लगातर वृद्धि कायम रखना कठिन है।
13वीं पंचवर्षिय योजना में चीन किसानों की आय बढ़ाने के लिए समर्थन नीति प्रणाली के विकास में सुधार करेगा और आय के नये चैनलों को व्यापक करेगा।
(अखिल पाराशर)