हंगरी से सर्बिया तक के रेल मार्ग के सर्बिया भाग का निर्माण 23 दिसंबर को इस देश के दूसरे बड़े शहर नोवी साद में शुरू हुआ। सर्बियाई प्रधानमंत्री एलेक्ज़ेंडर वुसिक ने उद्धाटन समारोह में भाग लेते हुए भाषण दिया।
इस रेल मार्ग का निर्माण चीनी रेल जनरल कंपनी के नेतृत्व में चीनी उद्यमों का संयुक्त दल करेगा। वुसिक ने अपने भाषण में कहा कि हंगरी-सर्बिया रेलवे से सर्बिया और युरोप के केंद्रीय क्षेत्र तक दूरी कम हो जाएगी, जिससे सर्बिया क्षेत्रीय यातायात और लॉजिस्टिक्स का केंद्र बनने में मददगार सिद्ध होगा। सर्बिया चीन के साथ मिल कर इस रेललाइन के 2018 में यातायात शुरू होने के लिए समान कोशिश करने को तैयार है।
गौरतलब है कि हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड तक के हंगरी-सर्बिया रेलवे की कुल लम्बाई 350 किलोमीटर है, जिसकी कार्यावधि 2 साल होगी। यातायात शुरू होने के बाद इन दोनों राजधानियों के बीच रेल यात्रा का समय 8 घंटे से 3 घंटे तक कम हो जाएगा।
(श्याओ थांग)