चीनी केंद्रीय आर्थिक सम्मेलन 18 से 21 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने इस सम्मेलन में वर्ष 2015 के आर्थिक कार्यों का महत्वपूर्ण सारांश प्रस्तुत किया और 2016 के आर्थिक कार्यों की व्याख्या की। अगले वर्ष आर्थिक कार्यों की प्राथमिकता 13वीं पंचवर्षीय योजना का कार्यांवयन करना, ढांचागत सुधारों को आगे बढ़ाना और आर्थिक अनवरत और स्वस्थ विकास को मज़बूत करना है। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने अपने भाषण में 2016 में समग्र आर्थिक दिशा की व्याख्या की और इस साल आर्थिक सामाजिक विकास के प्रधान कार्यों की व्यवस्था की।
सम्मेलन में कहा गया कि इस वर्ष जटिल अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति और कठिन घरेलू रूपांतरण और विकास की स्थिरता के मद्देनज़र हमने सक्रिय रूप से आर्थिक और सामाजिक विकास करते हुए बड़े खतरों और चुनौतियों का अच्छी तरह निपटारा किया, साथ ही आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिस्थितिक निर्माण के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की।
सम्मेलन में यह भी कहा गया कि अगले वर्ष देश में सर्वांगीण खुशहाल समाज के निर्माण के अंतिम दौर की शुरूआत होगी, साथ ही ढांचागत सुधारों का महत्वपूर्ण वर्ष होगा। इस तरह अगले वर्ष और भविष्य में देश में कुल मांग को व्यापक किए जाने के साथ सप्लाई क्षेत्र में ढांचागत सुधार पर ज़ोर दिया जाएगा।
(श्याओ थांग)