चीनी केंद्रीय आर्थिक सम्मेलन 18 से 21 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने सम्मेलन में महत्वपूर्ण भाषण देते हुए वर्ष 2015 में आर्थिक कार्य का सारांश प्रस्तुत किया और 2016 के आर्थिक कार्यों की व्यवस्था की। अगले साल में आर्थिक कार्य की प्राथमिकता 13वीं पंचवर्षीय योजना का कार्यांवयन करना, ढांचागत सुधारों को आगे बढ़ाना और आर्थिक अनवरत और स्वस्थ विकास को मज़बूत करना है। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने अपने भाषण में 2016 में समग्र आर्थिक दिशा की व्याख्या की और इस साल आर्थिक सामाजिक विकास के प्रधान कार्य की व्यवस्था की।
सम्मेलन में कहा गया कि इस वर्ष प्रमुख उद्देश्य मिशन पूरा होने के चलते 12वीं पंचवर्षीय योजना की सफल समाप्ति जाहिर हुई है, जिसके चलते चीन का विकास और उंचे स्थान पर रहेगा। वर्तमान और भविष्य में चीनी आर्थिक विकास नई सामान्य स्थिति में होगी, इसका अनुकूलन होना जरूरी है।
सम्मेलन में बल देते हुए कहा गया कि वर्ष 2016 ढांचागत सुधार का अहम साल है। देश में निरंतर और स्थिर वृद्धि बनाए रखना, ढांचे को बदलना, जनता को लाभ पहुंचाना, खतरों की रोकथाम करना और स्थिर समग्र नीति का कार्यान्वयन करना जैसे पहलुओं में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
(श्याओ थांग)