इंटरनेट तकनीक और मानक मंच आयोजित
2015-12-18 18:41:29 cri
दूसरे विश्व इंटरनेट सम्मेलन के दौरान विश्वसनीय क्लाउड कम्प्यूटिंग और बिग डेटा मंच 18 दिसंबर को चीन के चच्यांग प्रांत के ऊचन में आयोजित हुआ। देशी-विदेशी मेहमानों ने तेजी से विकसित हो रहे इंटरनेट वातावरण में विश्वसनीय माध्यम के जरिए उपभोक्ताओं की सूचना की गारंटी करने पर चर्चा की।
चीनी राष्ट्रीय इंटरनेट सूचना कार्यालय के उप प्रमुख च्वांग रोंगवन ने कहा कि चीन सरकार हमेशा से क्लाउड कम्प्यूटिंग के विकास पर ध्यान देती है। नियम बनाने के जरिए संबंधित उपक्रमों को उपभोक्ताओं की सूचना की गारंटी करने का आग्रह किया गया।
चीनी सूचना और संचार संस्थान के उप प्रमुख ल्यू तुओ ने कहा कि चीन क्लाउड कम्प्यूटिंग की विश्वसनीय व्यवस्था स्थापित कर रहा है। निगरानी और नियम के जरिए सूचना की सुरक्षा पर उपभोक्ताओं की चिंता दूर होगी।
(ललिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|