चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करेगा चीन
2015-12-17 18:39:56 cri
विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष क्रॉस श्वाब ने दूसरे विश्व इंटरनेट सम्मेलन के वू जडं शिखर सम्मेलन के दौरान एक साक्षात्कार में कहा कि इंटरनेट के केंद्र वाली चौथी औद्योगिक क्रांति आ रही है। चीन ने इंटरनेट में खुलेपन व सजृन से नयी आर्थिक गतिविधियों व तकनीक सृजन का नया लीडर बन रहा है।
श्वाब ने कहा कि हालांकि हाल में वैश्विक आर्थिक विकास धीमा रहा है, फिर भी उनका मानना है कि चीन का आर्थिक विकास अब भी स्थिर है। चीन के पास विश्व में सबसे ज़्यादा नेटीजन और अच्छी सूचना के आधारभूत संस्थापन हैं। साथ ही चीन सरकार ब्रॉडबैंड चीन आदि रणनीति अपना रही है। ब्रॉडबैंड तकनीक भी 4 जी से 5 जी तक विकसित हो रही है। चीन का अनुभव विश्व के साथ साझा किया जा सकता है।
(श्याओयांग)