15 दिसंबर को कोलकाता में स्थित चीनी जनरल काउंसुलेट ने भारतीय वाणिज्य संघ के साथ उड़ीसा प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर में एक वाणिज्य आदान-प्रदान बैठक आयोजित की।
चीनी जनरल काउंसिलर मा चेनवू ने चीन और उड़ीसा प्रदेश के बीच आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने पर भाषण दिया। उन्होंने सबसे पहले चीन में आर्थिक और सामाजिक विकास की स्थिति का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि चीन-भारत संबंधों का इस समय तेज़ विकास हो रहा है और ये अब एक नए दौर में पहुंच गया है। दोनों देशों को विकास की रणनीति पर लगातार आदान-प्रदान और समन्वय को मजबूत करना चाहिये।
उड़ीसा प्रदेश के उद्योगों का प्रोत्साहन और पूंजी-निवेश ब्यूरो के प्रधान कल्याण मोहंती ने उड़ीसा सरकार की ओर से उड़ीसा प्रदेश में पूंजी-निवेश के वातावरण का परिचय दिया। साथ ही उड़ीसा सरकार द्वारा जारी ताज़ा उद्योग नीति पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि उड़ीसा ज्यादा चीनी पूंजी वाले उद्यमों को अपने राज्य में पूंजी लगाने का स्वागत करता है। आशा है कि उड़ीसा चीन के साथ आदान-प्रदान को मजबूत करेगा, और चीन से विकास के अनुभव लेगा।
चंद्रिमा