फ्रांस ने चीन की ईबीआरडी में भागीदारी का स्वागत किया
2015-12-16 10:22:32 cri
फ्रांस के विदेश प्रवक्ता ने 15 दिसंबर को पेरिस में कहा कि फ्रांस, ईबीआरडी यानी यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक में चीन के शामिल होने का स्वागत प्रकट है।
प्रवक्ता ने कहा कि फ्रांस सबसे पहला देश है जिसने ईबीआरडी में चीन की भागीदारी का समर्थन किया है। चीन की भागीदारी से इस बैंक की पूंजीनिवेश क्षमता बढ़ेगी और यूरोप और एशिया के बीच संयुक्त परियोजनाओं को भी मदद मिलेगी। ईबीआरडी ने 14 दिसंबर को चीन को अपना नया शेयर होल्डर बनाने की पुष्टि की और चीन के नेतृत्व वाले एआइआइबी यानी एशियाई आधारभूत पूंजीनिवेश बैंक के साथ सहयोग करने में रुचि व्यक्त की।
वर्ष 1991 में स्थापित ईबीआरडी का हेडक्वार्टर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्थित है। अभी तक ईबीआरडी के कुल 66 शेयरहोल्डर पूरे हो चुके हैं।
(हूमिन)