चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने 15 दिसंबर को चीनी पर्यटन अनुसंधानशाला के साथ विदेशों में चीनी पर्यटकों की पहली जांच रिपोर्ट प्रकाशित की है।
चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो के उपप्रधान तू च्यांग ने कहा कि इधर के कुछ वर्षों में अधिकाधिक चीनी पर्यटक विदेशों का दौरा करते जा रहे हैं। विदेशों में चीनी लोगों की कथनी और व्यवहार से चीनी राष्ट्र की छवि प्रभावित है। इसलिए विदेशों में चीनी पर्यटकों की गुणवत्ता को सुधरने का महत्व है। चाइना रेडियो के उप निदेशक श्या चिश्वैन ने कहा कि मीडिया को भी सामाजिक कर्तव्य उठाने की अनिवार्य जिम्मेदारी है। चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने विदेशों में चीनी पर्यटकों की सभ्यतापूर्ण छवि सुरक्षित करने के लिए यह जांच रिपोर्ट जारी की है।
चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने अप्रैल माह से चीनी पर्यटन अनुसंधानशाला के साथ साथ एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका समेत 23 देशों और क्षेत्रों की यात्रा कर रहे चीनी पर्यटकों को प्रश्नपत्र भेजे और इनके आधार पर जांच रिपोर्ट प्रकाशित की। रिपोर्ट के अनुसार विदेशी लोग चीनी पर्यटकों का स्वागत करते हैं पर कुछ एक चीनी पर्यटकों की असभ्यता के व्यवहार से संतुष्ट नहीं हैं। चाइना रेडियो इंटरनेशनल और चीनी पर्यटन अनुसंधानशाला ने चीनी पर्यटकों से देश की छवि बनाये रखने का आग्रह किया है।
(हूमिन)