Web  hindi.cri.cn
    संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2016 विश्व आर्थिक ऑटलुक रिपोर्ट जारी की
    2015-12-11 11:16:20 cri
    संयुक्त राष्ट्र संघ ने 10 दिसम्बर को 2016 विश्व आर्थिक परिस्थिति एवं आउटलुक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में बताया गया कि हालांकि विश्व का अर्थतंत्र समग्र अर्थतंत्र की अनिश्चितता और बड़े मालों के दामों में कमी आने आदि पाँच कारणों की मुसीबतों का सामना कर रहा है, फिर भी अगले साल मंदी से बाहर निकलने की संभावना है।

    2016 विश्व आर्थिक परिस्थिति एवं ऑटलुक रिपोर्ट में 2015 में विश्व आर्थिक वृद्धि दर को 0.4 प्रतिशत कम करके 2.4 प्रतिशत तय की गई, जिसमें चीन की आर्थिक वृद्धि दर को 6.8 प्रतिशत का अनुमान लगाया गया।

    रिपोर्ट के अनुसार 2016 में विश्व आर्थिक वृद्धि दर 2.9 फीसदी रहेगी, जबकि 2017 में 3.2 फीसदी होगी। विकसित देशों की आर्थिक वृद्धि दर में स्पष्ट इजाफा होगा। अनुमान है कि 2016 में विकसित देशों की आर्थिक वृद्धि दर 2010 के बाद पहली बार 2 फीसदी से अधिक होगी।

    वैश्विक मुद्रा नीति की चर्चा में संयुक्त राष्ट्र संघ के वैश्विक अर्थतंत्र निगरानी केंद्र की प्रधान हामिद राशीद ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक इसी महीने में ब्याज को बढ़ाएगा।

    रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से और अच्छी तरह समनव्य करके आर्थिक विकास और वित्तीय स्थिरता के बीच संतुलन को ढूंढने की अपील की गयी।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040