तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिक्षा विभाग से मिली खबर के अनुसार वर्ष 1985 में स्वायत्त प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए"तीन निःशुल्क नीति"यानी निःशुल्क भोजन, निःशुल्क आवास और निःशुल्क पढ़ाई वाली नीति अपनाई जाने के बाद से लेकर अब तक पिछले 30 वर्षों में कुल 8 अरब 7 करोड़ 40 लाख युआन की राशि लगाई गई, जो इसी अवधि में तिब्बत में शिक्षा के लिए निवेश का 9.5 प्रतिशत भाग बनता है।
गौरतलब है कि वर्ष 1985 से ही, तिब्बत में निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा नीति लागू किये जाने के आधार पर किसानों और चरवाहों से आए विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन, निःशुल्क आवास और निःशुल्क पढ़ाई वाली"तीन निःशुल्क नीति"अपनायी गई। इसके साथ ही शहरों और कस्बों में गरीब परिवार के विद्यार्थियों को भी समान मापदंड वाले वित्तीय सहायता नीति भी रखी गयी है। वर्ष 2014 में तिब्बत में"तीन निःशुल्क नीति"के लिए कुल 1 अरब 51 करोड़ 90 लाख युआन का अनुदान दिया गया। अब पूरे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में स्कूली उम्र वाले बच्चे स्कूल में पढ़ सकते हैं।
(श्याओ थांग)