Web  hindi.cri.cn
    चीन पर्यटन के विकास से गरीबी को दूर करेगा
    2015-12-02 09:45:12 cri

    चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो ने हाल ही में दस्तावेज़ प्रकाशिक कर कहा कि चीन ग्रामीण और अविकसित क्षेत्रों में पर्यटन के विकास से गरीबी उन्मूलन की योजना लागू करेगा।

    आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2014 के अंत तक चीन में गरीब जनसंख्या मात्र 7 करोड़ तक रह गई थी। केंद्र सरकार ने पाँच वर्षों के भीतर सभी गरीब जनसंख्या को गरीबी से बाहर निकालने की रूपरेखा तय की है। पर्यटन का विकास करने के लिये गरीबी उन्मूलन करने का राष्ट्रीय महत्व प्राप्त है। चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो ने अपनी संबंधित नीति दस्तावेज में कहा कि सरकार वर्ष 2020 तक छह हजार ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन के विकास में मदद करेगी। साथ ही ग्रामीण पर्यटन के विकास को ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास के साथ भी जोड़ा जाएगा। चीन में वर्ष 2020 से पहले कुल 1.5 लाख ग्रामीण पर्यटन केंद्र , तीस लाख ग्रामीण पर्यटन घर स्थापित किये जाएंगे और दस लाख गरीब जनसंख्या को सम्पन्न बनाया जाएगा।

    ग्रामीण पर्यटन के विकास से गरीबी उन्मूलन करने की रूपरेखा को विश्व पर्यटन संगठन की तरफ से प्रशंसा मिली है। विश्व पर्यटन संगठन के कुछ अधिकारियों ने हाल ही में चीन का दौरा करते हुए कहा कि पर्यटन का विकास करने के जरिये गरीबी उन्मूलन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। चीन की 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान पर्यटन से गरीबी उन्मूलन करने की रूपरेखा का स्वागत किया जाना चाहिये।

    ( हूमिन )

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040