दक्षिण कोरिया की संसद ने 1 दिसंबर को चीन और दक्षिण कोरिया के बीच मुक्त व्यापार संधि यानी एफटीए के पक्ष में वोट दिया। संधि प्रभावित होने के बाद दोनों देशों के बीच 90 प्रतिशत आयात निर्यात उत्पादों पर शून्य कर वसूली लगायी जाएगी।
इससे पहले दोनों देशों ने 1 जून को एफटीए संधि पर हस्ताक्षर किये थे, लेकिन इस संधि को दोनों देशों की संसद में पास होने की जरूरत है। अंत में दोनों सरकारों के बीच संधि के दस्तावेज़ों का आदान प्रदान किये जाने के बाद यह संधि प्रभावित होगी। चीन और दक्षिण कोरिया के बीच एफटीए संधि के 22 अंक शामिल हैं जो माल, सेवा, पूंजी और मापदंड आदि से गठित हैं। पता चला है कि एफटीए प्रभावित होने के बाद चीन और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार राशि स्पष्ट रूप से बढ़ेगी।
अब चीन दक्षिण कोरिया के लिए पहला व्यापारिक साझेदार, प्रथम निर्यातक गंतव्य देश और प्रथम आयातित स्रोत देश बन गया है। दोनों देशों के बीच एफटीए संधि पर हस्ताक्षर होने के बाद चीनी जीडीपी की 0.34 प्रतिशत वृद्धि संपन्न हो सकेगी जबकि दक्षिण कोरिया का जीडीपी 0.97 प्रतिशत तक बढ़ेगा।
( हूमिन )