बेंचमार्क ब्याज दरों पर बरकरार रखेगा आरबीआई
2015-12-02 09:29:15 cri
भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई)ने 1 दिसम्बर को मुद्रा नीति बैठक के बाद घोषणा की कि भारत बेंचमार्क ब्याज दर को 6.75 प्रतिशत और बैंक रिजर्व रिक्वायरमेंट रेशिओ को 4 प्रतिशत पर बरकरार रखेगा। यह निर्णय वर्तमान बाज़ार की स्थिति के अनुकूल है।
आरबीआई के गर्वनर राजन ने एक वक्तव्य में कहा कि हालांकि भारत बेंचमार्क ब्याज दरों पर बरकरार रहेगा, फिर भी भारत सक्रिय वित्तीय नीति अपनाता रहेगा। अक्टूबर को भारत में मुद्रा स्फीती दर 5 प्रतिशत थी, जो पहले चार महीनों में सबसे ऊंची है। इसके साथ उभरती अर्थव्यवस्थाएं अमेरिकी संघीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज़ दरों को बढ़ाने का निपटारा करने की तैयारी कर रही हैं।
(श्याओयांग)