सिन्हुआ समाचार एजेंसी के निदेशक, शिखर सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष चै मिनचाओ ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि ब्राजील राष्ट्रीय संचार कंपनी, आज रूसी रिया नोवोस्ती न्यूज़ एजेंसी, द हिंदू, दक्षिण अफ्रीका स्वतंत्र न्यूज़ व मीडिया के अधिकारियों ने सह अध्यक्ष के रूप में भाषण दिया।
ब्रिक्स देशों का मीडिया शिखर सम्मेलन सिन्हुआ समाचार एजेंसी की अपील में इन पांच मुख्य मीडिया द्वारा संयुक्त रूप से बुलाया गया। पहला शिखर सम्मेलन 1 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ।
चै मिनचाओ ने कहा कि वर्ष 2009 में ब्रिक्स देशों ने आपसी सहयोग तंत्र स्थापित किया। इसके बाद ब्रिक्स देश राजनीतिक, आर्थिक, वित्तीय, व्यापार, सामाजिक, संस्कृति आदि बहुत क्षेत्रों में व्यापक आदान-प्रदान करते रहे हैं। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्थिति बदलते हुए ब्रिक्स देशों के सामने कई कठिनाइयां व समस्याएं भी मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि इस स्थिति में ब्रिक्स देशों को खुला , समावेशी, सहयोग व आम जीतने की भावना से आपसी सहयोग को मजबूत बनाना चाहिये।
ब्रिक्स देशों के मीडिया सहयोग को बढ़ावा देने के लिये सम्मेलन में व्यावहारिक सहयोग के छह सिफारिशों को अपनाया, जिसमें ब्रिक्स मीडिया पत्रकारिता पुरस्कारों की स्थापना, ब्रिक्स मीडिया शिखर सम्मेलन कोष की स्थापना और ब्रिक्स देशों के संयुक्त फोटो प्रदर्शनी की आयोजन आदि योजनाएं शामिल हैं।
अंजली
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|