अतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने 30 नवम्बर को चीनी मुद्रा रनमिनबी की एसडीआर में शामिल होने की पुष्टि कर दी, जो वर्ष 2016 की पहली अक्टूबर को औपचारिक तौर पर प्रभावित होगा।
आईएमएफ ने 30 नवंबर को अपने वक्तव्य में कहा कि इसके बोर्ड ने उसी दिन हर पाँच वर्ष के लिए आयोजित एसडीआर मुद्रा बास्केटबॉल की स्थापना पर विचार विमर्श किया और इस बात को पुष्ट किया कि रनमिनबी आईएमएफ के सभी वर्तमान मापदंड तक जा पहुंचा है, वर्ष 2016 की 1 अक्तूबर से रनमिनबी का खुलेआम प्रयोग किया जाएगा। रनमिनबी अमेरिकी डॉलर, यूरो, जापानी येन और ब्रिटिश पाउन्ड के जैसे एसडीआर मुद्रा बास्केटबालॉ के पाँच प्रमुख मुद्राओं में से एक बनेगा।
आईएमएफ ने 1969 में एसडीआर स्थापित किया था, जो विभिन्न सदस्यों देशों के सरकारी विदेशी मुद्रा के भंडार का पूरक माना जाता है। एसडीआर का मूल्य वर्तमान में अमेरिकी डॉलर, यूरो, ब्रिटिश पाउन्ड और जापानी येन के अनुसार तय किया जाता है।
( हूमिन )