चीनी और दक्षिण अफ्रीकी उद्योगों के बीच व्यापारिक सम्मेलन और संधियों पर हस्ताक्षर समारोह 27 नवंबर को जोहानसबर्ग में आयोजित हुआ। दोनों देशों के उपक्रमों ने 93 करोड़ अमेरिकी डॉलर की 23 संधियों पर हस्ताक्षर किए।
चीनी वाणिज्यि मंत्रालय के विदेशी व्यापार विभाग के उप प्रधान ची लूश्युन ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग का तेज़ विकास हुआ है। दक्षिण अफ्रीका विश्व में चीन का 20वां बड़ा व्यापारिक साझेदार ही नहीं, अफ्रीकी महाद्वीप में सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार, सबसे बड़ा निर्यात का गंतव्य देश और आयात का स्रोत देश भी है। इस तरह दोनों देशों के उद्यमों को व्यापारिक सम्मेलन का लाभ उठाकर पारस्परिक समझ बढ़ाते हुए सहयोग का व्यापारिक अवसर की खोज करना चाहिए और सहयोग के दायरे का विस्तार करना चाहिए।
जानकारी के अनुसार इस बार चीनी और दक्षिण अफ्रीकी उपक्रमों के बीच हस्ताक्षिरत संधियों में इस्पात, ऊर्जा, चिकित्सा औषधि, फल, सीफ़ूड, अंगूर की वाइन और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों से संबंधित है। 15 चीनी और 50 दक्षिण अफ्रीकी उपक्रमों ने इसमें भाग लिया।
(श्याओ थांग)