पाक अख़बार डेली टाइम्स के अनुसार वर्तमान में पाक ई-कॉमर्स बाजार का पैमाना 3 करोड़ अमरिकी डॉलर तक जा पहुंचा है। लेकिन अगर सरकार की नीति उचित रही तो भविष्य में यह कई करोड़ डॉलर का बाजार बनेगा।
वर्तमान में पाक ई-कॉमर्स की शुरूआत हो रही है। 70 प्रतिशत के लेन-देन लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, रावलपिंडी में है। केवल 1 करोड़ 60 लाख लोगों के पास ई-कॉमर्स लेखा है, जो पाकिस्तान की कुल जनसंख्या का 13 प्रतिशत रही, लेकिन दक्षिण एशिया का क्षेत्रीय औसत आंकड़ा 46 प्रतिशत है।
इस रिपोर्ट का विचार है कि सरकार को तीन पहलुओं से पाक ई-कॉमर्स के विकास को आगे बढ़ाना चाहिए। पहला, ई-सरकार से भुगतान व्यवस्था के बुनियादी संस्थापनों के निर्माण को मजबूत किया जाए। दूसरा, व्यक्तिगत गोपनीयता सूचनाओं और आंकड़ों की रक्षा की जाए। तीसरा, स्थानीय ई-कॉमर्स लेन-देन मंच के विकास का समर्थन किया जाए।
(वनिता)