चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल का दूसरा पड़ाव----भुवनेश्वर पहुंचा
2015-11-24 18:05:49 cri
चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के पहले मंडल ने 20 से 21 नवंबर तक उड़ीसा प्रांत के भुवनेश्वर शहर की मित्रवत यात्रा की।
भुवनेश्वर उड़ीसा प्रांत की राजधानी है। इसका इतिहास 2000 वर्षों से भी अधिक पुराना है। वह उड़ीसा का सबसे बड़ा शहर है।
यात्रा के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल कोणार्क सूर्य मंदिर और कालिंग उद्योग तकनीक कॉलेज का दौरा किया। 1984 में कोणार्क सूर्य मंदिर युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर की नामसूचि में शामिल कि गया है। कालिंग उद्योग तकनीक कॉलेज भारत और विश्व को श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करता है। (रूपा)