23 नवंबर को दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत और भारत के पश्चिम बंगाल के बीच सहयोग मंच यानि के-2-के मंच के 11वें सम्मेलन के खुनमिंग सप्ताह का उद्घाटन कोलकाता में हुआ। खुनमिंग शैली प्रोग्राम में सबसे बड़ा हाइलाइट बना।
खुनमिंग वीक में लोकप्रिय कपड़ा, फूअर चाय, चित्र और पकवान जैसे वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया। भारतीय युवाओं ने इसकी प्रशंसा की।
खुनमिंग की सरकार के उप महानिदेशक ली शाओचुन ने कहा कि अक्टूबर 2013 में खुनमिंग और कोलकाता ने मैत्रीपूर्ण शहरों का दस्तावेज संपन्न किया। इधर के वर्षों में दोनों शहरों के बीच आर्थिक और व्यापारिक आवाजही दिन प्रति दिन घनिष्ठ हो रही है। वर्तमान में खुनमिंग और कोलकाता के बीच यातायात सुविधापूर्ण है। खुनमिंग सप्ताह के आयोजन से द्विपक्षीय मैत्री, आर्थिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग को आगे बढाया जाएगा।
(वनिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|