Web  hindi.cri.cn
    निरूपमा राव से मिले, चीनी राजदूत
    2015-11-23 11:59:58 cri

    भारत स्थित चीनी राजदूत ले यूछंग ने 21 नवंबर को दूतावास में भारत की पूर्व विदेश सचिव, चीन स्थित पूर्व भारतीय राजदूत निरूपमा राव से मुलाकात की। दोनों ने चीन-भारत संबंधों पर चर्चा की।

    ले यूछंग ने कहा कि पिछले एक साल में चीन-भारत संबंधों में भारी परिवर्तन आया है। उच्च स्तरीय आवाजाही घनिष्ट रही, आर्थिक व व्यापारिक वास्तविक सहयोग में तेज़ी आई, स्थानीय और मानविकी आवाजाही में भी बढ़ोतरी हुई, चीन-भारत संबंधों में विकास के तमाम अवसर मौजूद हैं। चीन भारत के साथ मिलकर उच्च स्तरीय आवाजाही बरकरार रखते हुए विभिन्न क्षेंत्रों में सहयोग बढ़ाने को तैयार है, ताकि द्विपक्षीय संबंधों में नई जीवन शक्ति का संचार हो सके।

    निरूपमा राव ने कहा कि भारत-चीन मैत्री का इतिहास हज़ार वर्ष पुराना है, जिसका कठोर लोकमत आधार है। वर्तमान में द्विपक्षीय संबंध स्थिर रूप से आगे बढ़ रहे हैं। नई परिस्थिति में दोनों पक्षों को सृजनात्मक तरीके से भविष्य के उन्मुख करते हुए मानविकी आदान प्रदान मज़बूत करना चाहिए। पारस्परिक समझ और विश्वास बढ़ाना चाहिए। ताकि भारत-चीन संबंधों के विकास में और अधिक प्रगति हासिल हो सके। मैं भारत-चीन संबंधों पर पहले की ही तरह समर्थन करती रहूंगी और दोनों देशों की मैत्री के लिए प्रयास करने को तैयार हूँ।

    वहीं ले यूछंग ने दूतावास में भारतीय लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा से भी मुलाकात की। दोनों ने चीन-भारत संबंधों और दोनों देशों की संसदों के बीच आवाजाही पर विचार विमर्श किया।

    ले यूछंग ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के नेतृत्व और कोशिशों के चलते चीन-भारत संबंधों में बड़ा परिवर्तन आया है। चीन भारत के साथ मिलकर द्विपक्षीय कानूनी संस्थाओं के बीच आदान प्रदान व सहयोग मज़बूत करके आपस में साझेदार संबंधों का दायरा विस्तृत करने को तैयार है। ताकि दोनों देशों के संबंध नए स्तर तक पहुंच सकें।

    मिश्रा ने इस साल भारत-चीन संबंधों में प्राप्त उल्लेखनीय प्रगति की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत चीन के साथ मित्रवत सहयोग के विकास की दिशा में काम कर रहा है। लोक सभा दोनों देशों की संसदों के बीच आदान प्रदान व सहयोग, द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए प्रयास करने को तैयार है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040