चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय और भारतीय गृह मंत्रालय ने 21 नवम्बर को पेइचिंग में संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा कि दोनों पक्ष उच्च स्तरीय आदान प्रदान बढ़ाकर उच्च स्तरीय सुरक्षा और आतंक विरोधी संरचना की स्थापना करेंगे।
चीन और भारत ने हाल ही में पेरिस में हुए आतंकी प्रहार की कड़ी निन्दा की और यह दोहराया कि वे किसी भी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं और वे आतंकवाद के विरूद्ध सहयोग करेंगे। दोनों पक्षों ने अंतर्राष्ट्रीय आतंक विरोधी सहयोग के बारे में सिलसिलेवार सहमति संपन्न की यानी दोनों पक्ष, आतंकवादी गतिविधियों, आतंकी संगठनों और इनसे जुड़ने वाली स्थितियों का आदान प्रदान करेंगे। दूसरा, दोनों पक्ष अपहरण के साथ दूसरे आतंकी अपराधों के बारे में अनुभव साझा करेंगे। तीसरा, दोनों पक्ष क्षेत्रीय और बहुपक्षीय आतंक विरोधी कार्यवाहियों में आपसी तालमेल बनाएंगे।
इनके सिवा चीन और भारत मादक पदार्थों की तस्करी, साईबर अपराध, इलेक्ट्रॉनिक और आर्थिक जिज्ञासा, मानव तस्करी, गैर कानूनी शस्त्रों की बिक्री और दूसरे देशव्यापी अपराधों के खिलाफ़ सहयोग करेंगे। वक्तव्य के अनुसार हर दो वर्ष में पेइचिंग और नई दिल्ली में चीनी सार्वजनिक मंत्री और भारतीय गृह मंत्री की भागीदारी वाला वार्तालाप आयोजित किया जाएगा। इस सिलसिले में वर्ष 2016 के पूर्वाद्ध में चीनी सार्वजनिक मंत्रालय का प्रतिनिधि मंडल भारत की यात्रा पर जाएगा। ( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|