भारतीय गृहमंत्री सिंह से मिले चीनी नेता मंग च्येनजू
2015-11-20 18:43:37 cri
चीनी केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी केंद्रीय राजनीतिक, कानूनी कमेटी के महासचिव मंड च्येनजू ने त्योय्युथाई राष्ट्रीय गेस्ट हाऊस में भारतीय गृह मंत्री सिंह से भेंट की।
इस भेंट में मंड ने कहा कि चीन-भारत के नेताओं ने 2014 - 15 में सफलतापूर्वक आपसी यात्रा की और द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए प्रेरणा शक्ति डाली। नयी परिस्थिति में चीन और भारत को आतंकवाद विरोधी, अंतरदेशीय अपराधी और सीमा पारगमन सेवा प्रबंधन में सुधार करने के क्षेत्रों में आदान प्रदान और आपसी सहयोग को मजबूत करना चाहिए और दोनों देशों और क्षेत्र के स्थिर विकास की रक्षा करनी चाहिए।
सिंह ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को आगे विकसित करने के लिए भारतीय गृह मंत्रालय चीन के कानूनी विभागों के साथ आपसी समझ और विश्वास को प्रगाढ़ करके समनव्य को गहन करना चाहता है।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|