19 नवंबर को कोलकाता स्थित चीनी जनरल कौंसुलेट ने शहर के चीनी प्रवासी क्षेत्र स्थित स्टार कल्याण को कंप्यूटर और प्रक्षेपक आदि शिक्षण उपकरणों का दान किया। उप कौंसलजनरल चुन माओयी ने इस समारोह में भाग लिया।
चुन ने आशा जतायी कि उन शिक्षण उपकरणों से कल्याण की शिक्षा और जीवन बढ़ेगी। उन्होंने चीन की आधारभूत और विकसित स्थिति से अवगत कराया और यह भी कहा कि चीन और भारत मित्रवत पड़ोसी हैं। पिछले कुछ वर्षों में दोनों ने आर्थिक और व्यापारिक, सांस्कृतिक और शिक्षक क्षेत्रों में सहयोग का तेजी से विकास किया है। आशा है कि भारतीय युवा चीन की अधिक जानकारी लेंगे और चीन-भारत संबंध बढाने वाले मित्रवत दूत बनेंगे।
कल्याण की संस्थापक सुश्री यास्मीन चोंग ने चीनी जनरल कौंसुलेट के दान पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वे चीन-भारत मित्रता और सांस्कृतिक आवाजाही मजबूत करने के प्रयास करेंगी। (रूपा)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|