चीनी स्टेट काउंसिलर, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री क्वो शङख्वुन ने 19 नवंबर को पेइचिंग में चीन के दौरे पर आए भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ वार्ता की।
क्वो शङंख्वुन ने कहा कि तेज़ी से विकसित हो रहे चीन-भारत संबंध ने दोनों देशों के बीच कानून कार्यान्वयन और सुरक्षा सहयोग के लिए नई मांग पेश की। चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय भारतीय गृह मंत्रालय के साथ मिलकर दोनों देशों के नेताओं की रणनीतिक परियोजना के मुताबिक उच्च-स्तरीय वार्ता व्यवस्था स्थापित करने, विभिन्न स्तरीय आवाजाही मज़बूत करने, आतंकवाद और मादक पदार्थों के विरोध को वास्तविक तौर पर बढ़ाने, समान चुनौतियों का कारगर मुकाबला करने और अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता को बनाए रखने को तैयार है। ताकि दोनों देशों के विकास और चीन-भारत सहयोग के लिए अनुकूल स्थिति तैयार हो सके।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत चीन के साथ कानून कार्यान्वयन और सुरक्षा सहयोग मज़बूत करने को तैयार है, ताकि द्विपक्षीय संबंध नए स्तर तक पहुंचाया जा सके।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|