Web  hindi.cri.cn
    चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के लिए नई दिल्ली में स्वागत समारोह
    2015-11-19 08:57:35 cri

    भारत स्थित चीनी दूतावास ने 18 नवंबर को नई दिल्ली में भारत की यात्रा पर गए चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के स्वागत के लिए एक सत्कार समारोह आयोजित किया। भारत स्थित चीनी दूतावस के मिनिस्टर ल्यू चिनसोंग, चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष फू चेनपांग, नेहरु युवा केंद्र गठबंधन के महानिदेशक दिलावर सिंह, युवा प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों और दूतावास के अधिकारियों ने इसमें भाग लिया।

    ल्यू चिनसोंग ने भाषण देते हुए कहा कि अब चीन-भारत संबंध आगे बढ़ने के एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है। पिछले एक वर्ष में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही और घनिष्ठ हुई है, आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान भी दिन प्रति दिन बढ़ रहा है। अधिकाधिक चीनी उपक्रम भारत में पूंजी निवेश करते हैं और अधिकाधिक भारतीय उद्योगपति चीन की यात्रा कर रहे हैं।

    ल्यू चिनसोंग ने यह भी कहा कि कई क्षेत्रों में चीन और भारत की स्थिति बराबर है या एक-दूसरे की पूरक है। दोनों देशों के बीच आवाजाही और सहयोगा की बहुत संभावनाएं और निहित शक्ति मौजूद है। इतिहास में कई बार युवाओं ने दोनों देशों के बीच आवाजाही को आगे बढ़ाया। नए युग में युवाओं को दोनों देशों के बीच मैत्री को मजबूत करना चाहिए।

    दिलावर सिंह ने अपने भाषण में यह आशा प्रकट की कि चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल इस बार की यात्रा से भारत में स्थानीय परंपराओं का अनुभव करेगा, और उसे भारत की संस्कृति की अधिक जानकारी मिलेगी, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के युवा और घनिष्ठ सहयोग के साथ आदान-प्रदान को बढ़ाया जा सके।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040