Web  hindi.cri.cn
    2015 चीनी तिब्बत—नेपाल आर्थिक व्यापारिक मेला आयोजित, काठमांडू
    2015-11-18 11:37:36 cri

    चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार और नेपाली वाणिज्यिक सप्लाई विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित "2015 चीनी तिब्बत—नेपाल आर्थिक व्यापारिक मेला" 17 नवंबर को काठमांडू में धूमधाम से उद्घाटित हुआ।

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उपाध्यक्ष तोंग मिंगच्वुन, नेपाल स्थित चीनी राजदूत वू छुनथाई और नेपाली वाणिज्यिक सप्लाई विभाग के सचिव नैंद्र प्रसाद उपाध्याय ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। तोंग मिंगच्वुन ने कहा कि पिछले कई वर्षों में "चीनी तिब्बत—नेपाल आर्थिक व्यापारिक मेले" ने दोनों देशों के बीच आर्थिक, व्यापारिक सहयोग और पारंपरिक मैत्री को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    नेपाली वाणिज्यिक सप्लाई विभाग के सचिव उपाध्याय ने कहा कि यह मेला दोनों पक्षों के बीच सहयोग के लिए नया अवसर प्रदान करवाने का मंच बन गया है।

    जानकारी के अनुसार 52 चीनी कंपनियां और 22 नेपाली कंपनियां मौजूदा मेले में भाग ले रही हैं। मेले में बिजली से चलने वाली कारें, घरेलू उपकरण, निर्माण के लिये सामग्रियां, जौ की शराब, चाय, कालीन, तिब्बती और नेपाली शिल्प वस्तुएं प्रदर्शित की जा रही हैं।

    गौरतलब है कि यह मेला हर दो साल एक बार आयोजित किया जाता है। जो तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और नेपाल में बारी से आयोजित होता है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040