आतंक विरोधी सहयोग मज़बूत करे, चीन और भारत
2015-11-18 08:40:48 cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 17 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 4 नवंबर को नई दिल्ली में चीन और भारत ने 7वां आतंक विरोधी वार्ता आयोजित की। जिसमें अंतरारष्ट्रीय और क्षेत्रीय आतंक विरोधी स्थिति, अपने देश में आतंक विरोध से जुड़ी चिंताएं, द्विपक्षीय आतंक विरोधी सहयोग जैसे मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान किया।
दोनों पक्षों का समान विचार है कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गंभीर आतंकी खतरों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास का लाभ उठाते हुए आपस में आतंक विरोधी सहयोग मज़बूत करना चाहिए। ताकि दोनों देशों की सुरक्षा और स्थिरता को समान रूप से बनाए रखा जाए।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|