चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल नयी दिल्ली पहुंचा
2015-11-17 11:15:00 cri
भारतीय युवा और खेल मंत्रालय के निमंत्रण पर चीन की कम्युनिस्ट युवा लीग के सचिव फ़ू चेनबांग के नेतृत्व वाले चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के दो सौ सदस्य 17 नवंबर को भारत पहुंचे। वे नयी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की नौ दिवसीय मित्रवत यात्रा करेंगे।
इस बार प्रतिनिधि मंडल में सरकार, उद्यम, मीडिया, विज्ञान और तकनीक, चिकित्सा, शिक्षा, कला जैसे क्षेत्रों से आए श्रेष्ठ युवक और विद्यार्थी शामिल हैं। भारत की यात्रा के दौरान वे सरकारी संस्थाओं, युवा संगठनों, उद्यमों और विश्वविद्यालयों का दौरा करेंगे और भारत के आर्थिक, सामाजिक विकास की वर्तमान स्थिति को जानेंगे। साथ ही वे युवा कार्यों में प्राप्त अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे, और भारतीय युवाओं के साथ वार्ता करेंगे।
चंद्रिमा
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|