चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 15 नवंबर को जी-20 खिखर सम्मेलन के पहले चरण में भाषण देते हुए कहा कि जी-20 को विश्व आर्थिक वृद्धि बढ़ानी चाहिए। चीन को मध्यम व उच्च वृद्धि दर बनाए रखने का विश्वास और क्षमता भी है।
शी चिनफिंग ने सम्मेलन में चार ठोस सुझाव पेश किये। पहला, समग्र आर्थिक नीति पर संपर्क व मशविरा को मजबूत बनाया जाए। दूसरा, सुधार व सृजन बढ़ाकर वैश्विक अर्थव्यव्था की मध्यम व लंबी अवधि की वृद्धि को मजबूत किया जाए। तीसरा, खुली वैश्विक अर्थव्यवस्था का निर्माण किया जाए और विश्व व्यापार व पूंजी निवेश में शक्ति झौंकी जाए। चौथा, वर्ष 2030 निरंतर विकास अजेंडा लागू कर न्यायपूर्ण व समावेशी विकास की प्रेरणा दिया जाए।
शी चिनफिंग ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के सबसे कठिन दौर में चीन ने वृद्धि बढ़ाने की भारी जिम्मेदारी उठायी थी। वर्तमान में चीनी आर्थिक वृद्धि कुछ हद तक धीमी चल रही है, लेकिन विश्व आर्थिक विकास के लिए चीन का योगदान 30 प्रतिशत बना हुआ है, जो महत्वपूर्ण विश्व आर्थिक इंजन माना जाता है। इस साल चीनी आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है, जो विश्व आर्थिक वृद्धि की एक तिहाई के आसपास होगी।
आने वाले पांच सालों में चीन सृजन, समंव्य, हरे, खुलापन और साझा करने वाली अवधारणाओं के मुताबिक सृजन से प्रेरित विकास रणनीति लागू करेगा और नयी किस्म वाले उद्योगीकरण, सूचनाकरण, शहरीकरण और कृषि आधुनिकीकरण के साथ-साथ विकास पर कायम रहेगा।