मौसम परिवर्तन से निपटने और नई ऊर्जा क्षेत्र में चीन और अमरीका के बीच सहयोग की चर्चा करते हुए ली खछ्यांग ने कहा कि वर्तमान में चीन में आर्थिक ढांचे के सुधार और समायोजन किया जा रहा है और चीन हरित अनवरत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान चीन दुनिया के विभिन्न देशों के साथ मिलकर मौसम परिवर्तन की चुनौतियों से मुकाबला करने को तैयार है। परमाणु बिजली समेत स्वच्छ ऊर्जा का विकास एक महतवपूर्ण रास्ता है।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन सरकार सुरक्षा की गारंटी देने, लागत में कमी करने और अनवरत विकास को आगे बढ़ाने के आधार पर अमरीका के साथ सहयोग करके चीन के परमाणु बिजली उद्योग के विकास को आगे बढ़ाने को तैयार है।
बिल गेट्स ने कहा कि मौसम परिवर्तन का सक्रीय रूप से मुकाबला करने, नई ऊर्जा का विकास करने में चीन द्वारा प्राप्त उपलब्धियां उल्लेखनीय है। अमरीका और चीन के उपक्रमों के बीच सहयोग से तकनीकी सृजन और औद्योगीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे दुनिया विशेषकर विकासशील देशों को अनवरत विकास के लिए साफ, विश्वासनीय और सस्ती ऊर्जा प्राप्त हो सकेगी।
(वनिता)