Web  hindi.cri.cn
    चीन : 9.1 लाख से अधिक ग्रामीण जनसंख्या का स्थानांतरण
    2015-11-13 09:43:36 cri
    इस साल चीन में 9 लाख 16 हज़ार 5 सौ गरीब ग्रामीण जनसंख्या के स्थानांतरण के लिए केंद्रीय बजत के मुताबिक 5 अरब 50 करोड़ युआन की पूंजी लागाई गई। चीनी राष्ट्रीय विकास और रुपांतरण समिति के प्रवक्ता शी त्सीहाई ने आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

    उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल चीन में गरीब क्षेत्रों में समर्थन मज़बूत किया गया। बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, सामाजिक कार्य और पारिस्थितिकी व पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में केंद्रीय बजत के अनुसार अधिक राशि दी गई। साथ ही ग्रामीण इलाकों में पेयजल सुरक्षा, मार्ग, भूकंप विरोधी मकानों में सुधार, ग्रामीण बिजली नेटवर्क में सुधार, ग्रामीण पर्यटन से जुड़े बुनियादी संस्थापन निर्माण जैसे क्षेत्रों में विशेष राशि लगाई गई। प्रारांभिक आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2015 में केंद्रीय बजत के मुताबिक गरीब इलाकों में 1 खरब 50 अरब युआन की राशि दी गई, जो पूरे साल में केंद्रीय बजत का एक तिहाई हिस्सा बनता है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040