Web  hindi.cri.cn
    चीन-पाक आर्थिक कॉरिडोर संयुक्त समिति का सम्मेलन आयोजित
    2015-11-13 08:40:28 cri
    चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर संयुक्त सहयोग समिति का 5वां सम्मेलन 12 नवंबर को कराची में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य विषय चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा गत अप्रैल में पाकिस्तान की यात्रा के दौरान प्राप्त फलों का कार्यान्वयन करना और चीन व पाकिस्तान के बीच आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण को आगे बढ़ाना है।

    चीनी राष्ट्रीय विकास और रुपांतरण समिति के उप प्रधान वांग श्याओथाओ और पाक योजना व विकास मंत्री अहसान इक़बाल चौधरी ने संयुक्त रूप से सम्मेलन की अध्यक्षता की। दोनों देशों के सरकारी विभागों, बैंकिंग संस्थाओं और उद्यमों के करीब 100 प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया।

    चीनी राष्ट्रीय विकास और रुपांतरण समिति के न्यूज़ प्रवक्ता के मुताबिक "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव की फ्लैगशिप परियोजना के रूप में चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण पर दोनों देशों की सरकारें उच्च महत्व देती हैं। इस कॉरिडोर को केंद्र बनाकर ग्वादर बंदरगाह, ऊर्जा, यातायात बुनियादी संस्थापन और औद्योगिक सहयोग की प्रधानता वाली "एक प्लस चार" सहयोगी ख़ाका निश्चित किया गया।

    प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2013 में संयुक्त सहयोग समिति की स्थापना किये जाने के बाद से लेकर अब तक क्रमशः 5 सम्मेलन और कई कार्य बैठक आयोजित किए जा चुके हैं। मौजूदा सम्मेलन में दोनों पक्षों ने कॉरिडोर की दूरगामी परियोजना, मार्ग, बंदरगाह, शहरी रेल यातायात जैसे बुनियादी संस्थापन, ऊर्जा, लोक कल्याण, सुरक्षा गारंटी जैसे क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया गया।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040