अनेक क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग करने की उम्मीद:नॉर्डिक देशों के प्रतिनिधि
2015-11-12 08:37:29 cri
वैज्ञानिक अनुसंधान, निर्माण और अनवरत विकास जैसे क्षेत्रों में नॉर्डिक देशों और चीन के बीच सहयोग की बड़ी निहित शक्ति है। नॉर्डिक देशों को उम्मीद है कि अनेक क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग किया जाएगा। 11 नवंबर को दक्षिण चीन के यीवू शहर में आयोजित चीन-नॉर्डिक देशों के युवा नेताओं के मंच पर नॉर्डिक देशों के राजनीति व व्यापार क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने यह बात कही।
फिनलैंड संसद के अध्यक्ष मारिया लोहला ने कहा कि देश के अर्थतंत्र और उद्योग के विकास के लिए सृजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। फिनलैंड को आशा है कि इंजीनियरिंग और विनिर्माण, डिजिटल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग को आगे बढाया जाएगा।
आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुंदर डेविड गुनलौकस्सोन ने कहा कि चीन द्वारा प्रस्तुत "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव में आधुनिक यातायात और संचार तरीके से नॉर्डिक देशों और चीन के उद्यमियों के बीच सहयोग को आगे बढाया जाएगा।
स्वीडन के नॉर्डिक सहयोग के लिए मंत्री क्रिस्टिना पेरस्सोन ने कहा कि नॉर्डिक चीन के साथ और अधिक वार्ता का स्वागत करता है।
(वनिता)