चीनी जन बैंक के अमरीकी कार्यलय के प्रथम प्रतिनिधि सोंग श्यांग यान ने 8 नवंबर को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ के एसडीआर में रेमिनबी की भागीदारी विभिन्न पक्षों के लिये लाभदायक है।
सोंग ने न्यूयॉर्क में आयोजित 21वें अमरीकी चीनी प्रवासी वित्त एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि आईएमएफ के लिये एसडीआर में रेमिनबी की भागीदारी से एसडीआर का प्रतिनिधित्व बढ़ सकेगा।
आंकड़ों के अनुसार अभी दुनिया भर के 189 देशों और क्षेत्रों ने रेमिनबी को अंतर्राष्ट्रीय निपटान और निवेश मुद्रा माना है। चीनी अर्थव्यवस्था के अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव और वित्तीय उद्योग के खुलेपन के स्तर की उन्नति के चलते अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की अंतर्राष्ट्रीय भुगतान और अंतर्राष्ट्रीय भंडार आदि क्षेत्रों में रेमिनबी की मांग भी बढ़ी है।
सोंग श्यांग यान ने कहा कि हालांकि रेमिनबी रिजर्व मुद्रा बनेगी, फिर भी अमरीकी डॉलर के मूल स्थान में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। (रूपा)