चीन व नेपाल के बीच 28वां सीमांत पोर्ट सम्मेलन 5 नवम्बर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित हुआ। दोनों पक्षों ने 25 अप्रैल को नेपाल में भूकंप के बाद रुके सीमा व्यापार को बहाल करने पर कई सहमतियां हासिल की।
वर्तमान सम्मेलन में कस्टम संपर्क और व्यापार सुविधा मुख्य विषय हैं। दोनों पक्षों ने 20 प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए। नेपाल से मिली खबर के अनुसार चीनी पक्ष ने भूकंप के बाद बंद चांग मू पोर्ट को जल्द ही खोलने का वचन दिया, ताकि नेपाली व्यापारियों और कार्गो ड्राइवरों के चीन में प्रवेश करने के लिए ज्यादा सुविधा प्रदान कर सके।
समझौते के अनुसार चीन व नेपाल ने नेपाल जाने वाले चीनी माल की भाषा, नकद व्यापार आदि अन्य समस्याओं पर भी सहमति बनी। चीन व नेपाल के बीच सीमांत पोर्ट सम्मेलन हर साल क्रमशः चीन के तिब्बत और नेपाल में आयोजित होता है।
(श्याओयांग)